कार्य आयोजना

प्रदेश के वनों का वैज्ञानिक प्रबंधन कार्य आयोजना के अनुसार किया जाता है । कार्य आयोजना 10 वर्षीय वन प्रबंधन का दस्तावेज है जो वनों की न सिर्फ उत्पादन की दृष्टि से संवहनीयता को सुनिश्चित करता है अपितु वनों को उनके पर्यावरण संबंधी कार्योंं जैसे जल एवं मृदा संरक्षण, कार्बन अवशोषण, वन्य प्राणी प्रबंधन जैव विविधता प्रबंधन जैसे कार्यों को भी सुनिश्चित करता है । कार्य आयोजना पुनरीक्षण हेतु प्रदेश में क्षेत्रीय वृत्त स्तर पर सोलह कार्य आयोजना इकाईयां स्थापित हैं । उन इकाईयों के नियंत्रण हेतु तीन आंचलिक कार्यालय स्थापित किये गये हैं । विवरण तालिका में दर्शित है : -

कार्य आयोजना की क्षेत्रीय इकाईयां
कार्य आयोजना (आंचलिक) 3 भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर
कार्य आयोजना इकाई 16 बालाघाट, बैतूल, भोपाल, छतरपुर, छिंदवाडा, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, रीवा, सागर, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी एवं उज्जैन
मध्यप्रदेश के कार्य आयोजना इकाईयों द्वारा जिन वनमंडलों की कार्य आयोजना पुनरीक्षित की जा रही है । विवरण तालिका में दर्शित है : -
पुनरीक्षणाधीन कार्य आयोजना की सूची
क्रमांक कार्य आयोजना इकाई कार्य आयोजना पुनरीक्षणाधीन वनमण्डल
1. भोपाल सीहोर / औबेदुल्लागंज
2. बैतूल दक्षिण बैतूल
3. होशंगाबाद पश्चिम बैतूल
4. सागर दमोह
5. छतरपुर छतरपुर
6. इंदौर खरगोन / सेंधवा
7. खण्डवा बुरहानपुर
8. ग्वालियर ग्वालियर / भिंड / दतिया
9. शिवपुरी शिवपुरी
10. उज्जैन झाबुआ / अलीराजपुर
11. जबलपुर पश्चिम मण्डला
12. सिवनी उत्तर सिवनी
13. बालाघाट दक्षिण बालाघाट
14. रीवा उमरिया
15 शहडोल दक्षिण शहडोल / अनूपपुर
16 छिंदवाडा पश्चिम छिंदवाडा
वर्ष 2015-16 में 10 वनमण्डलों की कार्य आयोजना की समयावधि वृद्धि एवं 06 वनमण्डलों की कार्य आयोजनाओं का अनुमोदन भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है । विवरण तालिका में दर्शित है : -
भारत सरकार द्वारा प्रदाय की गई समयावधि वृद्धि एवं अनुमोदित कार्य आयोजनायें
क्रमांक कार्य का विवरण संख्या वनमण्डल का नाम
1. समयावधि वृद्धि प्राप्त कार्य आयोजनायें 10 सीहोर, औबेदुल्लागंज, दक्षिण बैतूल, पश्चिम बैतूल, पश्चिम मण्डला, उमरिया, पश्चिम छिंदवाडा, बुरहानपुर, गुना एवं अशोकनगर
2. अनुमोदित कार्य आयोजनायें 06 उज्जैन, शाजापुर, धार, दक्षिण सिवनी, उत्तर बालाघाट एवं कटनी

अन्य वेबसाइट
संपर्क करें
  • कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक,
    मध्यप्रदेश, वन भवन, तुलसी नगर, लिंक रोड नंबर-2, भोपाल- 462003
  • दूरभाष : +91 (0755) 2674240, 2524132
सामाजिक मीडिया