गुना वनमंडल

सामान्य परिचय :

वन मण्डल सामान्य गुना जिला गुना 23°53 05 उत्तरी अक्षांश से 25°06 02 उत्तरी अक्षांश एवं 76°48 02 पूर्वी देशांतर से 77°48 09 पूर्वी देशांतर के मध्य मालवा के पठार पर स्थित है। गुना जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल 6589.17 वर्ग कि.मी. है, जिसमें से अधिसूचित वनक्षेत्र 2214.66 वर्ग कि.मी. है, जो कि जिले के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 33.61 प्रतिशत है। 

वनों का वर्गीकरण :

क्र. वनमंडल आरक्षित क्षेत्र संरक्षित क्षेत्र राजस्व क्षेत्र कुल वन क्षेत्र
1. गुना 774.592 1440.070 0.000 2214.662

प्रशासनिक इकाई :

वनमंडल उप वनमंडल संख्या परिक्षेत्र संख्या उप परिक्षेत्र संख्या बीट संख्या
गुना 03 08 32 139

प्रचलित कार्य आयोजना :

क्र. वनमंडल सागौन मिश्रित
1. गुना डॉ. दिलीप कुमार (भा.व.से.)वर्ष 2016-17 से 2025-26 डॉ. दिलीप कुमार (भा.व.से.)वर्ष 2016-17 से 2025-26

संयुक्त वन प्रबंधन :

जिला वनमंडल वनसुरक्षा समिति ग्राम वन समिति ईको विकास समिति योग
गुना गुना 0 534 0 534

वनों का प्रकार :

वनमंडल सागौन मिश्रित अन्य
गुना 310.661 218.341 1693.955

मुख्य पातन श्रेणियां :

पातन श्रेणियां सुधार उपचार कार्यवृत्त भू-जल संरक्षण कार्यवृत्त पुनर्स्थापना कार्यवृत्त जलाऊ एवंं चारागाह कार्यवृत्त वृक्षारोपण कार्यवृत्त योग
संख्या 03 08 94 49 06 160

विदोहन लक्ष्य वर्ष 2015-16 :

वनमंडल भारत सरकार से अनुमति प्राप्त क्षेत्र रकबा हे. में कूप संख्या मार्कशुदा वृक्ष संख्या अनुमानित उत्पादन
ईमारती घन मी. जलाऊ चट्टे बांस (व्यापारिक) बांस (औद्योगिक)
गुना 150.850 हे. 02 351 0 4.5 0 0

निस्तार प्रबंधन :

वनमंडल निस्तार डिपो संख्या उपभोक्ता डिपो कुल डिपो संख्या
गुना 07 01 08

तेंदूपत्ता संग्रहण लक्ष्य वर्ष 2020 :

जिला यूनियन प्राथमिक लघु वनोपज समिति संख्या संग्रहण लक्ष्य (मा.बो.)
गुना 18 34400

ग्रामीणों की आजीविका संंबंधी संचालित गतिविधियां :

ग्रामीणजन तेंदूपत्ता संग्रहण, महुआ, गुली, लाख, गोंद एवं अन्य लघु वनोपज का संग्रहण कर जीविकोपार्जन करते हैं तथा वनमंडल अंतर्गत वनक्षेत्रों में कराये जाने वाले वानिकी कार्यों एवं निर्माण कार्यों में मजदूरी का कार्य कराकर रोजगार उपलब्ध कराया जाता है ।

अन्य वेबसाइट
संपर्क करें
  • कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक,
    मध्यप्रदेश, वन भवन, तुलसी नगर, लिंक रोड नंबर-2, भोपाल- 462003
  • दूरभाष : +91 (0755) 2674240, 2524132
सामाजिक मीडिया